सीतापुर, लोकसत्य
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश का ‘रेड जोन’ जिला सीतापुर कोरोना मुक्त घोषित कर दिये जाने के बाद वहां औद्योगिक गतिविधियां शुरु करने के निर्देश दिये है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के दौरान सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे में छह अप्रैल को एक साथ आठ लोगों के कोनोरा संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिन्हें खैराबाद क्षेत्र में बनाये गये एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला प्रशासन ने खैराबाद कस्बे के साथ अर्जुनपुर गांव से तीन किलोमीटर की परिधि के गांव को हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए संपूर्ण क्षेत्र को सील कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस स्थिति के बाद संक्रमित पाये गये व्यक्तियो की संपर्क सूची तैयार करना, उन्हे क्वारंटीन करना, संक्रमित मरीजो को अस्पताल में सुरक्षित रखना एव् हाॅटस्पाॅट घोषित कर क्षेत्र में लाकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने का दायित्व अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। जिसे खैराबाद थाने की टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इसी दौरान कान्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद जांच से थाना खैराबाद क्षेत्र के संक्रमित पाये गये अन्य 06 लोग बिसवां के 06 एवं हरदोई जिले के दो संक्रमित मरीज भी एल-1 अस्पताल में शिफ्ट किये गये। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा सुनिश्चित करायी गयी। कर्तव्य पालन के दौरान फ्रंट लाइन में कार्यरत होने के बावजूद किसी भी पुलिस कर्मी को संक्रमण नहीं हुआ, यह सीतापुर पुलिस की एक बङी उपलब्धि रही। सूत्रों के अनुसार रविवार को जिले के सभी संक्रमित मरीज उपचार के बाद अपने गंतव्य स्थान को जा चुके है इस प्रकार सीतापुर कोविड-19 वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुका है।
उन्होंने बताया कि सीतापुर जिले के काेरोना मुक्त घोषित होने के बाद आज यहां पुलिस अधीक्षक एल.आर. कुमार ने कोरोना मुक्त जिला घोषित होने पर खैराबाद क्षेत्र में कार्यरत 59 पुलिस कर्मियो को नगद एवम् निम्न अधिकारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों में योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, अजय कुमार थाना प्रभारी खैराबाद, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, विपिन कुमार, राजबहादुर, पंकज कुमार, उमानाथ यादव, शैलेंद्र सिंह, सैय्यद हुसैन खां शामिल हैं। लाॅकडाउन अवधि में औद्योगिक गतिविधियाँ प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये गये है। सीतापुर जिले के ऐसे उद्यमियों जो अपना उद्योग चलाना चाहते है, वह निर्धारित प्रारूप पर स्व घोषणा पत्र तैयार कर कार्यालय डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सीतापुर में जमा करने के पश्चात वांछित प्रशिक्षण प्राप्त कर अनुमति प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सीतापुर से सम्पर्क कर सकते है।