EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

योग स्वास्थ्य लाभ की कुंजी: कुलपति

  • 03-Aug-2021

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में योगा एवं वैलनेस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रो. डा. सन्दीप चौधरी, उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, आरजी पीजी कॉलिज मेरठ के योग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्रीति बंसल, लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय, नेचुरोपैथी कॉलिज के प्राचार्य डा. अभय शंकरगौड़ा, फार्मेसी कॉलिज के प्राचार्य प्रो. शोकेन्द्र के साथ मिलकर संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कुलपति डा. वी.पी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के तनाव को कम करने में योग एवं वैलनेस की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य लाभ पाने की ऐसी कुंजी है जो हमारे बीमार शरीर को रोग मुक्त करती है और योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। नेचुरोपैथी कॉलिज के प्राचार्य डा. अभय शंकर गौड़ा ने अष्टांगयोग की पृष्ठ भूमि एवं उसकी आवश्यकता पर अपने विचार प्रकट किये। मंच का संचालन डा. मन्जु अधिकारी एवं डा. अरविन्द वेदवान ने किया। कार्यक्रम में सरूरपुर के ब्लाक प्रमुख हरेन्द्र सिंह पूनिया, डा. दिवेश चौधरी, डा. प्रवीन सहरावत, डा. रमणीक जैन, डा. जगदीश चन्द्र आर्य, डा. राहुल सिरोही, डा. राजीव, संजीव कुमार, रूबी चौहान आदि रहे।