EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर परीक्षा कक्ष में पहुंचे परीक्षार्थी

  • 07-Aug-2021

मेरठ। मेरठ में 29 केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई। जहां 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दो बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा हुई। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी की गई। अभ्यर्थियों को भी मास्क लगाकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। दो मंडल में 135 केंद्र पर चल रही है परीक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध मेरठ और सहारनपुर मंडल में कुल 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जहां 59 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाकर अभ्यर्थियों के भीड़ को नियंत्रित किया गया। हर जिले में उप नोडल समन्वयक और उप नोडल अधिकारी तैनात किए गए। लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक भी प्रवेश परीक्षा पर नजर बनाए रहे। बीएड की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है जिसके विषय में अभ्यर्थियों को बताया गया। मेरठ में 40 हजार सीट चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में करीब 40 हजार बीएड की सीट है। जिसमें इस प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे। नई शिक्षा नीति आने के बाद B.Ed के पाठ्यक्रम में भी कई बदलाव किए जाने हैं इसके लिए कमेटी भी बनाई गई। हालांकि अभी प्रवेश लेने वाले छात्रों को पुराने पाठ्यक्रम में ही प्रवेश मिलेगा। मुजफ्फरनगर में 532 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 शुक्रवार को हुई। जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पंजीकृत 4800 अभ्यर्थियों में से 4268 ने ही परीक्षा में भाग लिया। 532 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यही अभ्यर्थी 2 बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली में परीक्षा देंगे। सहारनपुर के 14 केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड प्रवेश परीक्षा महानगर के 14 केंद्रों पर सुबह शुरू हुई परीक्षा से काफी पहले ही अभ्यर्थियों का केंद्र पर पैसा शुरू हुआ। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को फेस शिल्ड मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। शुक्रवार को महानगर के 14 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 9:30 बजे आरंभ हुई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से ही प्रवेश शुरू हो गया था दो पारियों की परीक्षा में 6600 अभ्यर्थी पंजीकृत है। गलत पेपर के कारण बीएड की परीक्षा अब 11 अगस्त को होगी। CCSU Meerut News: बीएड द्वितीय वर्ष में गलत प्रश्नपत्र की जगह अब दोबारा से होगी परीक्षा यह भी पढ़ें कड़ी सुरक्षा में चल रही है बीएड की परीक्षा बिजनौर: शुक्रवार को जिले में 17 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरु हो गई है। इसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें केंद्रों का भ्रमण कर रही है। महिला और पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी केंद्रों के बाहर लगाई गई है। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, सीडीओ और प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। स्टेटिक टीमें जांच के लिए लगाई गई है। दोपहर दो बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरु होगी। वहीं शामली जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए पहली पाली की परीक्षा हुई। कार में लगी आग, धू-धूकर जली..बाल-बाल बचा चालक कार में लगी आग, धू-धूकर जली..बाल-बाल बचा चालक यह भी पढ़ें बागपत में सात परीक्षा केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। शहर के दिगंबर जैन कालेज में 500, वीर स्मारक इंटर कालेज 279, जनता वैदिक इंटर कालेज में 500, जनता वैदिक डिग्री कालेज 500, जैन स्थानकवासी डिग्री कालेज में 300 के अलावा श्री यमुना इंटर कालेज बागपत में 500 और राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में 300 परीक्षार्थी में से आधे सुबह नौ से 12 वाली पहली पारी में परीक्षा दे रहे हैं जबकि आधे परीक्षार्थी 2 बजे से पांच बजे दूसरी पाली में परीक्षा देंगे।