EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सीटीसी की अध्यक्षता करेगा भारत

  • 21-Aug-2021

संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि भारत अगले साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति (सीटीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेगा और गुरुवार को आतंकवाद विरोधी विषय पर आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठक में जिन तथ्यों का जिक्र किया गया, उनका इस्तेमाल उसमें किया जाएगा। जयशंकर ने गुरुवार को यहां कहा,“ भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा। हम 2022 में ट्यूनीशिया से पदभार ग्रहण कर रहे हैं और हम आज की बैठकों सेसीटीसी की अध्यक्षता के दौरान लाभ प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।” गौरतलब है कि अमेरिका पर सितंबर 2001 के आतंकवादी आतंकी हमलों के बाद स्थापित सीटीसी, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की अपनी सीमाओं और क्षेत्रों में आतंकवादी कृत्यों को रोकने में उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए काम करता है। इसमें जिन महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दिया जा रहा है, उनमें आतंकवाद के वित्त पोषण पर रोक लगाना, सीमा सुरक्षा और हथियारों की तस्करी, कानून प्रवर्तन, विधि संबंधी मुद्दे, मानवाधिकार, आतंकवाद का सामना करने के लिए लैंगिक विषयों को समाहित करना, हिंसक अतिवादी और आतंकवादी कृत्यों को रोकना, सूचना और संचार संबधी प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी साझा करना तथा विदेशी आतंकवादियों और उनकी रणनीतियों से निपटने संबंधी मुद्दे हैं। जयशंकर ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि ‘परिषद द्वारा एक बहुत मजबूत, वास्तविक, स्पष्ट बयान को अपनाया गया है, जिसमें कई प्रमुख चिंताओं को रेखांकित किया गया है, विशेष रूप से आतंकवादी वित्तपोषण पर कड़ाई से रोक सुनिश्चित करने और आतंकवादी हमलों के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता है।