EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सेवानिवृत्ति का आशय विरक्ति नहीं है: आयुक्त

  • 01-Jan-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया कमिश्नरी में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी हर्षा देवी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भगत सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त अनीता सी.मेश्राम ने कहा कि सेवानिवृत्ति का आषय सेवा से विरक्ति नहीं होना चाहिए। सेवानिवृत्त व्यक्ति समाज सेवा में या अपनी अभिरूचि के अनुसार अन्य कार्यों में अपना समय व ऊर्जा लगाये। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी हर्षा देवी को एक कुषल प्रशासनिक व मेहनती अधिकारी बताते हुये उनकी प्रशंसा की। आयुक्त सभागार मंे प्रशासनिक अधिकारी हर्षा देवी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भगत सिंह की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर आयोजित विदाई समारोह में आयुक्त अनीता सी.मेश्राम ने कहा कि सरकारी सेवा एक प्रकार की समाज सेवा ही है क्योंकि यहाॅ विभिन्न धर्म, जाति, वर्ग व वर्ण के लोगों की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे। उन्होंने कहा कि हर्षा देवी फरवरी 1983 में सरकारी सेवा में आयी व आज अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उनको हम सब उनके सरल व्यवहार व कुशल प्रशासनिक व मेहनती अधिकारी के रूप में याद कर रहे है तथा ससम्मान उनकी विदाई समारोह आयोजित कर रहे है। अपर आयुक्त उदयी राम, अपर आयुक्त रजनीश राॅय, सांख्यिकीय अधिकारी एसपी नैन सहित बड़ी संख्या में कमिश्नरी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा हर्षा देवी व भगत सिंह के पारिवारिकजन उपस्थित रहे।