कोलकाता।
शुक्रवार को चार साल बाद बीजेपी नेता मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ दोबारा से भाजपा में शामिल हो गए। ममता की मौजूदगी में मुकुल रॉय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोई भी बीजेपी में नहीं रह सकता है। मुकुल रॉय के तृणमूल जाने के बाद कई और भाजपा नेताओं के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज होने लगीं हैं।
तृणमूल कांग्रेस में दोबारा से शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा। साथ ही मुकुल रॉय ने कहा कि भाजपा छोड़ कर दोबारा से जाने पहचाने लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है। मुकुल रॉय के इन बयानों के बाद से पश्चिम बंगाल भाजपा के कई नेताओं के तृणमूल कांग्रेस में आने की संभावनाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या कई और नेता भी जल्दी ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं?
तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल भाजपा के कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराना चाहती है। साथ ही बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में जाने की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि ममता बनर्जी ने यह साफ़ कर दिया है कि चुनाव से तुरंत पहले तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं को वापस से पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि वे गद्दार हैं।