मुरादनगर।
मोदीनगर थाना क्षेत्रकादराबाद में नमक फैक्ट्री के मालिक सतीश अग्रवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार एक अज्ञात नंबर से सतीश अग्रवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है।
सतीश अग्रवाल ने मोदीनगर पुलिस को लिखित में शिकायत दी है और आरोपी पर जल्द कार्रवाई की मांग की है सतीश अग्रवाल मोदीनगर के बड़े नमक व्यापारी हैं 4 वर्षों से मोदीनगर क्षेत्र में नमक का व्यापार कर रहे हैं जब इस संबंध में मोदीनगर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह से जानकारी मांगी तो उनका कहना है की उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसी कोई सूचना उन्हें मिलती है तो वह उस पर जल्द कार्रवाई करेंगे दूसरी ओर कादराबाद चौकी प्रभारी भरत सिंह परिहार ने बताया कि नमक फैक्ट्री मालिक सतीश अग्रवाल को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है उन्होंने लिखित शिकायत दी है जल्द मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।