EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सुनील भराला ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

  • 02-Dec-2019

मेरठ, ग्रीन इंडिया भराला पनवाड़ी मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग पर स्थित कुरास खेल टूर्नामेंट में प्रदेश की दर्जनों टीमें शामिल हो रही हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित सुनील भराला, अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि भारत के गांव, गरीब ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिलता। यह खेल अकादमी खोलकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। इस खेल अकादमी में ग्रामीण दूरदराज से जो बच्चे प्रतिभाशाली हैं उन्हें यहां सीखने का अवसर मिलेगा। श्री भराला ने आयोजकों को बधाई दी और साथ ही ऐसे खेल खिलाड़ी जो खेल का प्रदर्शन कर रहे थे, उनको धन्यवाद दिया और कामना की कि यह खिलाड़ी अपने जीवन के शीर्ष स्तर तक पहुंचेंगे और गांव का ही नहीं पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन करेंगे।