EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कार के अंदर ही खोल दी किराना की दुकान

  • 22-Jun-2020

मेरठ, NH-58 पर सिवाया गांव में अजीबोगरीब मामला देखने को मिल रहा है। यहां एक शख्स की दुकान को सर्विस रोड के निर्माण के चलते तोड़ दिया तो उसने कार के अंदर ही किराना की दुकान खोल दी। उससे सामान खरीदने वाले व आतेजाते देखने वालों के बीच यह किराना की दुकान चर्चा का विषय बनी है। लोग यहां रुक-रुककर सामान खरीद रहे हैं। बता दें कि सिवाया निवासी जाहिद रफी हाइवे के किनारे गांव के बाहर किराना की दुकान करते थे। हाइवे के किनारे सर्विस रोड का निर्माण शुरू हुआ तो उनकी दुकान की भूमि भी चली गई और एनएचएआई ने उसे तोड़ दिया गया। इसके बाद जाहिद बेरोजगार हो गया। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, आजकल कोई नया काम मिलना इतना आसान भी तो नहीं है। फिर जाहिद रफी को एक आइडिया आया और उसने एक पुरानी कार खरीदी। जाहिद ने काम में ऐसा जुगाड़ फिट किया कि उसे किराना की एक चलती फिरती दुकान बना दी। जाहिद रफी ने कार पर तिरंगा झंडे के साथ साथ सीएम योगी वाला एक बैनर भी लगा रखा है। उसने कार के अंदर और उपर एक सामान इस ढंग से लगा रखा है कि हर कोई दंग रह जाता है।