नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दल संसद में किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहते बल्कि सरकार से किसान विरोधी कृषि संबंधी तीनों कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता नेे कहा कि चर्चा का समय निकल चुका है। कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है इसलिए सरकार को आंदोलनकारी किसानों की बात मानते हुए तीनों कानूनों को तत्काल समाप्त करने की घोषणा करनी चाहिए।