EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

वेंटिलेटर से मौत को मात देकर लौटे अतीक ख़ान

  • 26-Jun-2020

मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने एक बार फिर कीर्तिमान रचते हुए मेरठ शहर के मोहकमपुर निवासी कोरोना संक्रमित 37 वर्षीय अतीक ख़ान को जीवनदान दिया है। गंभीर हालात में पांच जून को भर्ती हुए अतीक ख़ान वेंटिलेटर पर चले गये थे जिसमें 24 घंटे डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये। छुट्टी के दौरान पहुंचे स्टेट कोविड नोडल अधिकारी जनपद मेरठ डा. पी.पी. सिंह ने मरीज अतीक ख़ान को शुभकामनाएं देते हुए सुभारती के चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया। सुभारती के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने बताया कि कोविड-19 से पीड़ित अतीक ख़ान को पांच जून को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया था। मरीज की शुगर बढ़ी हुई थी, साथ ही निमोनिया का संक्रमण भी अधिक था। ऐसे में मरीज को ह्नदय घात होने से मौत का खतरा भी बना रहता है। डॉ. ईमा चौधरी, डॉ. अभिषेक, डा.उमर नौशादएवं डा. अंशुल शल्य ने मरीज के पास 24 घंटे उपलब्ध रहकर उनका ईलाज किया। उन्होंने बताया कि फेफड़ों में खून एवं मवाद के रिसाव से मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मरीज को वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा। वेंटिलेटर की सहायता से मरीज गंभीर स्थिति में भी सांस लेता रहा। वेंटिलेटर से वापस आकर अब बिल्कुल ठीक हो गया है। उन्होंने बताया कि मरीज 12 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहा। उन्होंने मरीज के परिजनों से विशेष अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है बल्कि सतर्कता के साथ सावधानी बरतते हुए इसको हराया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग एवं अनावश्यक बाहर न निकला कोरोना की रोकथाम के महत्वपूर्ण उपाएं है। विदित हो कि सुभारती मेडिकल कॉलिज से सम्बद्ध छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एक एल-3 स्तर का कोविड अस्पताल है। इस अस्पताल में जहां एक ओर कोविड के रोगियों का इलाज होता है वहीं ऐसे व्यक्तियों जिन पर कोविड से संक्रमण का संदेह हो, उन्हें क्वारनटाईन भी किया जाता है। घंटाघर निवासी मरीज अतीक खान के पिता फत्तू खान ने सुभारती के शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अतीक ख़ान के छोटे भाई आमिर, दूसरे भाई अमजद खान ने कहा कि सुभारती के डाक्टरों ने अपनी जान पर खेल कर उनके भाई को जीवनदान दिया है। स्टेट कोविड नोडल अधिकारी डा.पी.पी.सिंह भी मौजूद रहे।