ग्रीन इंडिया
मेरठ। यहां मानसरोवर स्थित सात्विक डेंटल क्लीनिक में शुक्रवार को एक और अध्याय जुड़ गया। आज से यहां अत्याधुनिक डेंटल माइक्रोस्कोप ‘लेबोमेड’ शुरू हो गया है। डा.दिव्यांश बंसल का दावा है कि यह मेरठ का पहला डेंटल माइक्रोस्कोप है। इससे मेरठ में दांतों के उपचार में एक नई क्रांति आ गई है।
डा.दिव्यांश बंसल ने बताया कि सात्विक डेंटल क्लीनिक को खुले आज तीन साल हो गए हैं। इस अवधि में यहां एक हजार से अधिक मरीजों का पूरी ईमानदारी व नवीनतम तकनीक से समुचित इलाज हुआ है। अब यहां अमेरिकी कंपनी का डेंटल माइक्रोस्कोप लगने से सभी डेंटल उपचार की अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी। विशेषकर रूट कैनाल ट्रीटमेंट में, क्योंकि इस माइक्रोस्कोप से पांच से 25 गुना बड़ी इमेज मैग्नीफिकेशन के साथ दिखायी देती है। डा.राहुल बंसल ने बताया कि इस क्लीनकि पर सभी दंत रोगों के उपचार की आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध है। साफ-सफाई व सैनिटेशन का विशेष ध्यान रखा जाता है। यहां तंबाकू की लत छुड़वाने व उसके कारण मुंह में होने वाले बुरे प्रभावों का भी इलाज किया जाता है। क्लीनिक का उद्देश्य स्प्रेडिंग स्माइल अर्थात लोगों के जीवन में खुशियां लाना है।