मेरठ,
सबको पोषण, सबको राशन के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शास्त्रीनगर तेजगढी स्थित सुकरमा देवी की राशन की दुकान के समीप आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के पांच लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कहा कि दीपावली तक मुफ्त राशन का वितरण जारी रहेगा।
प्रधानमंत्रीने कहा कि उन्हें संतोष है कि दिल्ली से जो अन्न भेजा जा रहा है उसका एक-एक दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब के अनाज की लूट हो जाती थी लेकिन वह रास्ता अब नहीं बचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुये कहा कि वह योगी व कर्मयोगी दोनों हैं। उन्होंने कहा कि 05 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज होगा। इस दिन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सशक्त किया गया, कश्मीर से धारा-370 हटायी गयी, भव्य राम मंदिर निर्माण की तरफ पहला कदम रखा गया। प्रधानमंत्री ने वाराणसी की श्रीमती बादामी, कुशीनगर की श्रीमती अमरावती, झांसी के श्री पंकज सहगल, सुल्तानपुर की श्रीमती बबीता यादव व सहारनपुर की श्रीमती कमलेश से सीधा वर्चुअल संवाद स्थापित किया। लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें पक्का मकान, गैस कनेक्शन, शौचालय आदि योजनाओं का लाभ मिला है तथा सभी बडे खुश हैं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि बच्चों को जरूर पढायें। मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने 07 लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न व बैग का वितरण किया। जिनको वितरण किया गया उनमें अनीता रानी, पूनम, जयवीरी, मीनू, कुसुम, शीला, मोना देवी है। इस अवसर पर मुकेश सिंघल, विनीत शारदा, नगरायुक्त मनीष बंसल, एडीएम वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, नगर अजय तिवारी, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल ंिसंह व अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।