लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मेंं 300 से अधिक सीट जीतकर दोबारा सरकार बनायेगी।
मौर्य ने यह दावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मंगलवार को मुलाकात करने के बाद किया। संतोष ने मौर्य और उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा के अलावा योगी मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों से अलग अलग मुलाकात कर सरकार के कामकाज की जानकारी हासिल की। शर्मा के साथ बंद कमरे में करीब आधा घंटा चली मुलाकात के बाद बाहर निकल कर मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीटे हासिल करेगी। वहीं डा दिनेश शर्मा के साथ संतोष की मुलाकात करीब दस मिनट की रही और उन्होने पत्रकारों के सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात करने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के अलावा कुछ अन्य मंत्री भी शामिल थे।
उधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान से मुलाकात के दौरान संगठन और सरकार के बीच अंर्तविरोध सामने आया है। कुछ भाजपा विधायक भी बीएल संतोष से मिलना चाहते हैं मगर विधायकों से मिलने का कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक ढांचे की मजबूती के लिये पार्टी और सरकार में जरूरी सामंजस्य को लेकर बीएल संतोष और उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर आये थे।