EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भाजपा ने बुनकरों के साथ किया अन्याय: अखिलेश यादव

  • 18-Jul-2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बुनकरों की महत्वपूर्ण सहभागिता एवं महत्व है लेकिन भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है। समाजवादी पार्टी हमेशा बुनकरों के साथ रही है। भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया । उसे गरीबों, बुनकरों की फिक्र नहीं, वह बड़े पूंजीपतियों की पक्षधर है। समाजवादी सरकार ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी थी, भाजपा ने बिजली महंगी कर दी है। मंहगाई ने बुनकरों की आजीविका पर आघात किया है। उनका व्यापार चौपट हो गया है। श्री अखिलेश यादव आज बुनकर अधिकार संगठन की ओर से आयोजित बुनकर समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुनकर आयोग के गठन के साथ समाजवादी पार्टी बुनकरों की मांगों पर सरकार बनने पर उदारता के साथ विचार करेगी। समाजवादी सरकार ने भदोही में कारपेट उद्योग के विकास में मदद के साथ लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम और नोएडा में मुबारकपुर में बुनकरों को सुविधाएं दी थी। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया। इस सरकार को तो सिक्स सिक्सटी क्रिटिकल थर्मल प्लांट की जानकारी भी नहीं होगी। दरअसल इस भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है।