मेरठ।
अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल रही गाइड, जुनून और ट्रेन टू पाकिस्तान अब चौ.चरण सिंह विवि में स्नातक अंग्रेजी का हिस्सा बन गई है। शुक्रवार को हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) ने इन तीनों ही फिल्मों को कोर्स में शामिल कर लिया।
अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ.विकास शर्मा के अनुसार तीनों ही फिल्म अपने समय के चर्चित उपन्यासों पर बनी थीं। फिल्म स्टडीज के पेपर में छात्र इन हिन्दी फिल्मों को पढ़ते हुए अंतर्विषयक साहित्य परंपरा और ज्ञान को समझेंगे। कोर्स में हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार जयशंकर प्रसाद के आंसू और सूफी संत कबीरदार के दोहे भी पढ़ने को मिलेंगे। कोर्स में हिन्दी साहित्य अंग्रेजी के निर्धारित सिलेबस के अतिरिक्त होगा। हिन्दी साहित्य को मात्र अंग्रेजी साहित्य का विस्तार देने के लिए जोड़ा गया है।