मेरठ।
चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ परीक्षा समिति की एक बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आॅन लाइईन माध्यम से हुई जिसमें मुख्य व सेमस्टर की परीक्षा को लेकर निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
1- चार पालियों में होगी मुख्य व सेमेस्टर परीक्षा। 2 जुलाई से मुख्य परीक्षा तथा 8 जुलाई से सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। स्ुबह 7ः30 से 9:00, 10.00 से 11ः30 व 12ः30: से 2.00, 3ः30 से 5.00 बजे तक 2- स्नातक व परास्नातक की अंतिम वर्ष तथा जो छात्र पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किए गए थे उनकी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी। स्नातक में छठा सेमेस्टर व परास्नातक में चैथे सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। 3- प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उनकी लिखित परीक्षा के आधार पर अंक दिए जाएंगे। 4- सम सेमेस्टर की परीक्षाआंेें के अंक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे। जिनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं संचांिलत नहीं हो पाई थी उनकी केवल विषम सेमेस्टर की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर सम सेमेस्टर के अंक दिए जाएंगे। 5- विषम सेमेस्टर की पूर्व निर्धारित परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. विजय जायसवाल, सहायक कुलसचिव कमल कृष्णा, सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्य प्रकाश, डाॅ. अंजलि मित्तल, डाॅ. एमके जैन, डाॅ. ज्ञानेंद्र कुमार, डाॅ. दिव्य नाथ, डाॅ. मोनिका सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।