EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भाजपा नेता ने असहाय लोगों को वितरित किए भोजन के पैकेट

  • 29-May-2021

मेरठ। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू जारी है इस दौरान रोज मजदूरी कर कमाकर खाने वाले मजदूर वर्ग के सामने भोजन की समस्या आने लगी है। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे तथा सेवा ही संगठन के आधार पर भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने भोजन के 200 पैकेट तैयार कराएं तथा शताब्दी नगर के सेक्टर 4 सी की झुग्गी झोपड़ियों व गगोल रोड पर भट्टा बस्ती में जाकर लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। भाजपा नेता गोपाल शर्मा जैसे ही भोजन के पैकेट लेकर बस्ती में पहुंचे तो वहां महिलाओं व बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे अभियान सेवा ही संगठन के आधार पर जब से कर्फ्यू लगा है तब से कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस बात का ध्यान रखते हुए निरंतर भाजपा नेता गोपाल शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर राशन सामग्री, भोजन के पैकेट, निशुल्क दवाइयां आदि सेवा कार्य किए जा रहे हैं। भोजन के पैकेट वितरित करने में गोपाल शर्मा के साथ राहुल, चंदन व सिद्धार्थ उपस्थित रहे।