EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ी

  • 19-May-2021

ब्लैक फंगस के प्रकोप से इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत नोएडा। जिले में ब्लैक फंगस के संक्रमण का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है। कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है। वहीं चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इनमें तीन मौत यथार्थ अस्पताल तो एक कैलाश अस्पताल में हुई है। 10 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि एक मरीज स्वस्थ हुआ है। सात मरीजों का इलाज नोएडा व ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल, दो मरीजों का इलाज जिम्स तो एक मरीज का इलाज नियो अस्पताल में चल रहा है। यथार्थ अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.बी वगीश पाडियार ने बताया कि कोरोना से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ब्लैक फंगस का शिकार मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर मिल रही है। कई मधुमेह का भी शिकार मिले। जांच के दौरान पाया है कि इन मरीजों ने कोरोना होने के बाद स्वस्थ होने के लिए स्टेराइड का सेवन ज्यादा किया, ब्लैक फंगस आंखों पर असर डाल रहा है। इससे व्यक्ति की आंखों की रोशनी के साथ ही फेफड़े संक्रमित हो रहे हैं। आंखों में लालपन या दर्द, बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस में तकलीफ, उल्टी में खून या मानसिक स्थिति में बदलाव से इसकी पहचान की जा सकती है। शासन स्तर से लखनऊ के एसजीपीजीआइ की 12 चिकित्सकों की टीम जिला स्तरीय मेडिकल कालेज व अस्पतालों के स्टाफ को ब्लैक फंगस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। मेडीसिन, नेत्र रोग, ईएनटी, सर्जन, एनेस्थेटिक सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को ब्लैक फंगस की पहचान, जांच व इलाज के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। चिकित्सकों को वर्चुअल प्रशिक्षण के माध्यम से ब्लैक फंगस के लक्षण व उपचार के बारे में बताया जा रहा है। इलाज में एंटी फंगल थेरेपी ही कारगर है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि शासन स्तर से गठित चिकित्सकों की टीम चिकित्सकों को ब्लैक फंगस का प्रशिक्षण दे रही है। इसका लाभ मरीजों को उपचार में भी मिलेगा। अभी कोविड कमांड सेंटर के काल सेंटर में व्यक्तियों को ब्लैक फंगस के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उनको सलाह दी जा रही है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।