EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी

  • 16-Jul-2021

मेरठ। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर केन्द्र सरकार की चेतावनी के बाद जनपद का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज अस्पताल के बाद अब जिला अस्पताल में इसके लिये तैयारी की गयी है। जिला अस्पताल के टीबी वार्ड को पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट) बनाया गया है, जिसमें २०-२० बेड हैं। अस्पताल में ९० बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किये गये हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. हीरा सिंह ने बताया कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला अस्पताल में व्यापक तैयारी की गयी है। इसके लिये अस्पताल परिसर में ग्राउड फ्लोर पर स्थित टीबी वार्ड को पीआईसीयू में तब्दील किया गया है। कोरोना मरीजों के लिये कुल ९० बेड आरक्षित किये गये हैं। पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट वार्ड में २० बेड पर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है जबकि २० बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में ४० बेड १८ साल से ज्यादा उम्र वालों के लिये रहेंगे जबकि १० बेड पोस्ट कोविड मरीजों लिये। टीबी वार्ड को ग्राउड फ्लोर से हटाकर ओपीडी बिल्डिंग के प्रथम तल पर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट २५ जुलाई से संचालित हो जाएगा। उन्होंने बताया मेडिकल कालेज में पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगी। यहां पर २५ वेंटिलेटर हैं। कुल सौ बेड की व्यवस्था है। ५० बेड का आईसोलेशन वार्ड, २५ बेड का आईसीयू और -२५ बेड का जनरल वार्ड होगा। उन्होंने बताया जिले में अभी तक पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट नहीं थी।