EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ISIS से संबंध रखने वाली दो महिलाओं को एनआईए ने केरल से गिरफ्तार किया

  • 18-Aug-2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन से संबंध रखने वाली दो महिलाओं को सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रसार करने और नए सदस्यों को इसमें शामिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल के कन्नूर जिले की मिझा सिद्दीक और शिफा हैरिस रिश्तेदार हैं। अधिकारी ने बताया कि केरल के मोहम्मद अमीन तथा उसके साथियों की आतंकी गतिविधियों के संबंध में एनआईए ने मार्च में खुद से संज्ञान लेते हुए कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसी मामले के संबंध में मंगलवार को सिद्दीक और शिफा की गिरफ्तारी हुई। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि अमीन और उसके साथी टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस के कई प्रोपगैंडा चैनल चलाते थे और इसे जरिये वे आतंकी संगठन की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार करते थे तथा नए सदस्यों की भर्ती करते थे। उन्होंने कहा कि सिद्दीक आईएसआईएस से संबद्ध है और उसने सीरिया में आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा की थी। अधिकारी ने कहा कि अमीन के निर्देश पर उसने इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया, जिसके जरिये मुस्लिम युवाओं को भ्रमित कर उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता था। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि सिद्दीक ने शिफा हैरिस और एक अन्य रिश्तेदार मुसहाब अनवर को भी कट्टरपंथी बनाया था और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसा रही थी।