मेरठ।
प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याणार्थ अनेकों कदम उठा रही है। जहां उन्हें एक ओर शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आगामी 05 अगस्त को प्रदेश में कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण
किया जायेगा।
इस अवसर पर राशन की दुकानो पर कार्डधारको को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, निःशुल्क बैग, फोल्डर आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी कराया जायेगा। विकास भवन सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के बालाजी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी 05 अगस्त को प्रत्येक राशन की दुकान पर 100-100 हितग्राहियों/लाभार्थियों को निःशुल्क बैग में निःशुल्क अनुमन्य खाद्यान्न का वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन की दुकान पर सजावट हो, सैनेटाईजर व मास्क की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रो में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि खाद्यान्न का वितरण कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर
किया जायेंगा।