EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बाइक डंपर से टकराई, दो की मौत

  • 18-Aug-2021

मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे के नानू गंग नहर पुल पर बाइक व डंपर की भिड़ंत हो गई। टक्कर से सड़क पर गिरी महिला व नवजात को डंपर ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका का पति नशे में धुत था। थाना क्षेत्र के बडकली निवासी गौतम वाल्मीकि पुत्र हरिकिशन वाल्मीकि मंगलवार दोपहर बाद अपनी पत्नी प्रिया और चार माह के बच्चे आरव के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से गांव लौट रहा था। जब वह है नानू गंग नहर पुल पर पहुंचा तो शामली की ओर से मिट्टी लदे डंपर से बाइक टकरा गई। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार महिला व बच्चा उछलकर कर सड़क पर जा गिरे। इस बीच डंपर के पहिए ने महिला व बच्चे को कुचल दिया। जहां उनकी मौके पर मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद पुलिस कोआता देख गौतम बाइक पर सवार होकर भागने लगा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार युवक नशे में धुत था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डंपर को कब्जे में लेकर थाने ले गए। देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। हादसे के बाद लगा भीषण जाम हादसे के बाद मेरठ-करनाल हाईवे और चौधरी कावड़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। देखते देखते जाम में विकराल रूप ले लिया। घंटों बाद पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया। दो युवकों पर हमला, फायरिग नगर के किला बस स्टैंड पर सोमवार रात दो युवकों पर पांच लोगों ने रंजिशन हमला कर दिया और विरोध करने पर फायरिग की, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। पीिड़त ने दो आरोपित समेत पांच हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। मोहल्ला तिहाई निवासी सागर पुत्र टिटू ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि हमले में आरोपित दो लोग उससे रंजिश रखते हैं। सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि जब वह साथी लवकुश के साथ रात में लगभग साढ़े दस बजे किला बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था तो उसी दौरान आरोपित समेत पांच लोग आए और दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान तमंचे फायर भी किये। लवकुश ने एक मकान में घुसकर जान बचायी। समाचार लिखे जाने तक थाने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी थी।