EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अधिकतर भारतीयों को लाया जा चुका है स्वदेश

  • 28-Aug-2021

छह उड़ानों से 260 नागरिकों सहित 550 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकाला नई दिल्ली। भारत ने काबुल से छह अलग-अलग उड़ानों के माध्यम से 260 भारतीय नागरिकों सहित 550 से अधिक लोगों को निकाला है और वापसी की इच्छा रखने वाले अधिकतर भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 550 से अधिक लोगों को या तो सीधे काबुल से या ताजिकिस्तान के दुशांबे के रास्ते से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि निकाले गए 260 भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास के कर्मचारियों के अलावा थे, जिन्हें तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के दो दिन बाद 17 अगस्त को निकाला गया था। उन्होंने कहा, भारत सरकार ने अन्य देशों और भागीदारों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को निकालने में भी मदद की है। इस प्रक्रिया में हम विभिन्न देशों, विशेष रूप से अमेरिका के संपर्क में थे, जो काबुल हवाई अड्डे को नियंत्रित कर रहा है। हमारी सैन्य उड़ानों ने ईरान, उज्बेकिस्तान जैसे कुछ देशों के ऊपर से उड़ान भरी। काबुल हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच पाए 20 भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे करीब 20 भारतीय नागरिकों सहित कुछ अफगानी सिख तथा हिन्दू आज काबुल हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच सके। अरिंदम बागची ने कहा कि काबुल से आने वाली अंतिम उडान में केवल 40 लोग थे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिल रही हैं कि अफगानी नागरिकों को भी हवाई अड्डे पर आने में दिक्कत हो रही है कुछ भारतीय भी हवाई अड्डे पर आना चाहते थे लेकिन वे भी नहीं पहुंच सके। सिख नेताओं ने कहा है कि 140 को गुरूवार को तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे पर नहीं आने दिया। इन्हें यहां श्री गुरू तेग बहादुर की 400 वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था।