सहारनपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर सहारनपुर की तहसील रामपुर मनिहारान के गांव पहांसु की अनुसूचित जाति की महिला कमलेश सतीश से बातचीत कर पूछा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं।
मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का शुभारंभ करने के दौरान सहारनपुर की कमलेश बातचीत की। इस दौरान कमलेश मोदी को बताया कि उसे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है और साथ ही मुफ्त राशन भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में उसे सरकार द्वारा मिली धनराशि से अपनी मनपसंद का मकान बनाया है,शौचालय बनाया है,वह और उनके जैसी अन्य लाभार्थी स्वावलंबी बन रही हैं। अब उनके सामने किसी तरह की लाचारी और बेबसी नहीं है।
उसने मोदी और मुख्यमंत्री का इस बात के लिए आभार जताया कि बिना किसी सुविधा शुल्क दिए या फिर अफसरों के चक्कर काटे बगैर उसे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
मोदी ने कमलेश से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को तमाम सरकारी सुविधाएं बिना किसी बाधा के लाभ मिल सके और वे गर्व के साथ ऊंचा सिर करके जीवन यापन कर सकें। मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कोशिश है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और वह स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करें । उसे किसी के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर ना होना पड़े।