EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी

  • 19-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। मेरठ सहित पूरे देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। मेरठ में डीजल के दाम रिकॉर्ड 80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गये हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 88.10 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम देश के कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मेरठ में इस समय पेट्रोल 88.10 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 80.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। एनसीआर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 89.54 है और डीजल प्रति लीटर 79.95 रुपये में मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.98 रुपये लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मेरठ में पेट्रोल 88.70 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 80.75 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 88.13 रुपये और डीजल 80.38 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 88.06 रुपये और डीजल 80.33 रुपये प्रति लीटर है।