मेरठ। सीबीएसई इंटर की परीक्षा में सफल छात्र- छात्राएं अब अपने भविष्य का ताना-बाना बुनने लगे हैं। स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्य अपने आशीर्वचनों से उन्हें
नवाजते रहे। वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इंटर की परीक्षा में कुल 83 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 47 विज्ञान वर्ग में और 36 वाणिज्य वर्ग में और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग के अंकित चौधरी 96.20% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रहे जबकि उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 95% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80%, कुनिका सैनी 90%, अंशिका कौशिक 90% अंकों के साथ क्रम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
कृष्णा पब्लिक स्कूल जिटोली विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही जबकि कीर्ति गुप्ता 96.4% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व आर्यन 96.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव 93 % प्रथम व स्कूल टॉपर रहे जबकि लक्ष्य वशिष्ट 91.4 % द्वितीय व विश्वेंद्र सिंह बसनाल 89.4% के अंकों के साथ तृतीय रहे।
नोबल पब्लिक स्कूल मेें मानविकी वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे।
भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल विज्ञान वर्ग की दिव्या 95.4% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही जबकि अनमोल गोयल 94 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व अमनप्रीत कौर 92.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में दिव्या 94 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही। साहिल आहूजा 92 % , द्वितीय सुहानी अग्रवाल 91 % अंकों के साथ तृतीय रही।
ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे जबकि गुरुलीन कौर 98% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व सक्षम शर्मा 97.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही। निक्की 96.6 % , द्वितीय मयूरी जैन 96.4 % अंकों के साथ तृतीय रही।
वाणिज्य वर्ग से स्कूल
टॉप किया
दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड विज्ञान वर्ग की कनिका मक्कार 98% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रही जबकि वंश गुप्ता 97.6% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व तुष्टि सिंह 98.8 % के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में सार्थक शर्मा 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। माधवी बाहुबल ने 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। अंजलि सोनकर 96% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।