EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

फील्ड में निकलें वरिष्ठ अधिकारी

  • 15-May-2021

मेरठ। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मंडल के कुछ जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में निकलें और कोरोना नियंत्रण के लिए सख्ती से काम कराएं। कमिश्नर ने कहा कि मेरठ समेत कई जनपद एंटीजन टेस्ट के लक्ष्य भी पूरे नहीं कर रहे हैं। यह गंभीर लापरवाही है। एंटीजन का लक्ष्य पूरा करने तथा आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ऑनलाइन समीक्षा बैठक में उन्होंने मंडल के सभी जनपदों के डीएम, सीएमओ और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल में अब आक्सीजन की कमी नहीं है। लिहाजा सभी अस्पतालों में आक्सीजन बेड की संख्या को दस फीसद बढ़ाया जाए। बड़ी संख्या में आक्सीजन बेड अभी खाली भी हैं। अभी तक मरीज आक्सीजन बेड के लिए अस्पतालों में भटक रहे हैं। अब बदले हालात में गंभीर मरीजों को घरों से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया जाए। लोगों से अस्पताल आने की अपील करें। ताकि मृत्युदर कम हो सके। गरीब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि सभी जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आक्सीजन बेड की व्यवस्था अगलेदो दिन में कर ली जाए। शुक्रवार को उन्होंने मेरठ और बागपत जनपदों का निरीक्षण करने की घोषणा की। गुरुवार को उन्होंने गाजियाबाद और नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में आक्सीजन बेड की उपलब्धता का निरीक्षण किया। मेरठ के साथ बुलंदशहर और बागपत के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की दर बढ़ी है। स्थानीय अधिकारी सक्रियता से काम करें। अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। गांवों में नवनियुक्त प्रधानों की मदद से लोगों को जांच, उपचार के लिए जागरूक किया जाए। समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कहाकि मेरठ मेडिकल कालेज में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया जाए। तीमारदारों को आने वाली समस्याओं का समुचित समाधान कराया जाए। किसी भी दशा में मरीजों के तीमारदार परेशान न हो। यहां वहां न भटके और कोई अव्यवस्था ना हो।