तिरुवनंतपुरम।
केरल में पांच और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इस तरह से राज्य में
जीका से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को बुखार या शरीर पर किसी तरह के चकत्ते होने की स्थिति में तुरंत जांच करानी चाहिए। सूक्ष्म योजना तैयार कर रोकथाम गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। राज्य भर में जांच बढ़ाने का फैसला किया गया है।
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में राज्य में जीका वायरस के 11 सक्रिय मामले हैं।
पॉजिटिव मामलों में एक एर्नाकुलम से सामने आया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संबंधित व्यक्ति तिरुवनंतपुरम में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता था। इस प्रकार अब तक जीका के सभी मामले
राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सामने आए हैं।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) और कोयंबटूर में माइक्रोबायोलॉजी लैब में किए गए परीक्षणों में इन मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने और वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियों को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन और स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मिलकर काम करने को लेकर बैठक की।