EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा 25 से

  • 08-Jul-2021

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 19 विषयों की प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 25 जुलाई को पहला पेपर और एक अगस्त को दूसरा पेपर होगा। परीक्षा का समय दो बजे से पांच बजे का रखा गया है। जिन विषयों की प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। उसमें वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हिंदी, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, इतिहास, गणित, जंतु विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्क़त, कामर्स, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, एमजेएमसी की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।