मेरठ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन 2020 में मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत की गयी थी। इसी अभियान का इस वर्ष तीसरा चरण रक्षा बन्धन के पर्व से शुरू किया जा रहा है इसी क्रम मे गुरूवार को कुन्द कुन्द जैन इण्टर कॉलेज खतौली मुजफ्फरनगर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप अनिता राणा, निदेशिका, जनहित फाउन्डेशन मेरठ उपस्थित रही।
राणा द्वारा उपस्थित सभी छात्राओ को मिशन शक्ति का महत्व बताते हुए छात्राओं को अपनी व दूसरी लड़कीयो की मदद किस प्रकार की जाए उसके विषय मे बताया गया, उपस्थित सभी छात्राओ को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हैल्पलाइन नम्बर जैसे 112 पुलिस हैल्पलाइन 1090 वुमेन हैल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन, 181 वन स्टाप सैन्टर इत्यादि के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया।
इसी के अर्न्तगत बालिकाओ को सरकार द्वारा चलाई जा रही सुमंगला योजना के विषय मे भी जानकारी दी गयी। अनिता राणा द्वारा बालिकाओ को एक संदेश दिया गया की चुप्पी तोडो खुलकर बोलो यदि हम अपराध सहन करते रहेगे अपराध के विरूद्ध नही बोलेगे तो अपराध को बढावा मिलेगा।