सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित
मेरठ।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा के परिणाम आज मंगलवार को घोषित कर दिए गए। परिणाम देखने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है। शामली में सीबीएसई हाईस्कूल के नतीजे घोषित हो गए हैं। प्रीबोर्ड अंक के आधार पर परिणाम जारी हुआ है।
जिले में 35 स्कूलों के 2773 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी स्कूलों में परीक्षा परिणाम निकाला जा रहा है। सिल्वर बेल्स स्कूल की छात्रा बुलबुल ने 99.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। दसवीं में 99.8 फीसद अंक के साथ भरत अग्रवाल जिले में प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 99.6 के साथ सेंट आरसी स्कूल की ही निहारिका और सिल्वर बैल्स स्कूल की बुलबुल भी 99.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
छात्रों का सपना
सहारनपुर में सीबीएसई 10वीं के घोषित रिजल्ट में रेनबो स्कूल की ओजस्वी अनेजा ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।
ओजस्वी डॉक्टर बनना चाहती है। मां निधि अनेजा रेनबो स्कूल में ही मैथ की टीचर है और पिता विनय अनेजा बिजनेसमैन है। बड़ा भाई मेहर अनेजा एमबीए कर रहा है। ओजस्वी का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। मां निधि अनेजा ने बताया ओजस्वी बचपन से ही अपनी क्लास में टॉपर रही है। दिव्य पब्लिक स्कूल बडगांव की तीन छात्राओं निशु राजसिंह 90 प्रतिशत, शैली 92 प्रतिशत व सुर्यांशी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया है। दूसरी ओर मेरठ में केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनिका सिंह को 10वीं में मिले 99.8 फीसद अंक। वहीं दीवान की भूमिका सिंह को 500 में 499 अंक मिले, 99.8 फीसद।
छात्रों ने खिलाई मिठाई
खुर्जा। रिजल्ट देखकर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।