मेरठ, ग्रीन इंडिया।
गुरुवार को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दाैरान तीन दिवसीय पेंटिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का समापन कर पेंन्टिग बनाने वाले 20 विद्यार्थी व नारा लेखन करने वाले 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे। मेरठ, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी शिवानंद, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, (बिहार) के प्रोफेसर अरुण कुमार भगत, विवि की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, प्रतिकुलपति डॉ.डीसी सक्सेना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ललित कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में अतिथियों एवं संकाय के प्राचार्य डॉ.पिंटू मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संचालन डा.नीरज करण सिंह ने अपने ओजस्वी विचारों के साथ किया। प्रो.अरुण कुमार भगत ने सम्पूर्ण भारत में प्रयाप्त वसुदेव कुटुंबकम की भावना के बारे में बताकर अनेकता में एकता का समाचार दिया। मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने ललित कला संकाय की प्रशंसा करते हुए भारतीय संस्कार रीती रिवाज एवं आदर्शों के महत्व को साझा किया।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के उदार चरित्र की भरपूर प्रशंसा की और उनके द्वारा शिकांगो में दिए गये भाषण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि हमने अपने देश को स्वयं बांटा है व स्वयं ही विभाजन का आधार बनाया है। हमने अपनी भारत की सुंदरता एवं संस्कृति को स्वयं ही नष्ट किया है। जब तक हम एक नहीं होंगे, तब तक हमारा भारत श्रेष्ठ नहीं होगा। उन्होंने इसी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री एवं विश्व-विख्यात कवी अटल बिहारी वाजपेई की कविता प्रस्तुत की और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र पर अपने विचार रखे।