मेरठ, ग्रीन इंडिया।
जनपद बागपत के खेकड़ा तहसील स्थित जिला कारागार में छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं सुभारती डेन्टल कॉलेज द्वारा बंदियों के रोगों का निवारण करने हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बागपत विधायक योगेश धामा, जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सैफ फाउंडेशन के सचिव फैज महमूद ने किया।
योगेश धामा ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज एवं सशक्त देश का निमार्ण होता है और शिक्षा व स्वास्थ समाज की बुनियादी जरूरत है। उन्हांने बताया कि वर्तमान सरकार भी स्वास्थ के क्षेत्र में बड़े स्तर से कार्य कर रही है जिसमें गांव से लेकर शहर तक के हर आम व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित हो रहा है।
जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि सेवा करना इंसानियत के लिए बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि सुभारती विवि एवं अस्पताल के द्वारा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहें उत्कर्ष कार्यों से समाज का उत्थान हो रहा है। सैफ फाउंडेशन के सचिव विशिष्ट अतिथि फैज महमूद ने कहा कि गरीब व बेसहारा लोगो की मदद करना हमारे संस्कारों का हिस्सा है तथा जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय व अस्पताल समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अग्रणीय योगदान दे रहा है उससे हमारा समाज सशक्त बन रहा है। सुभारती विवि के मीडिया मैनेजर अनम खान शेरवानी ने बताया कि सुभारती अस्पताल के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाए जाते है जिसका उद्देश्य समाज को रोग मुक्त कर स्वस्थ वातावरण बनाना है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों के साथ अनुभवी डाक्टरों की टीम से अपने हर मरीज का इलाज सेवा भाव से करता है। चिकित्सा अधिकारी डा. जावेद खान, फार्मेसिस्ट डा. एमएम खान, डिप्टी जेलर रविन्द्र कुमार, एडवोकेट उमर फरीदी सुभारती अस्पताल से डा. अभिषेक राय, डा. बृजेश पाल सूर्यवंशी, डा.अक्षित गर्ग, डा. दिव्यांश, डा. के. स्वरूप, डा. हर्षिता, डा. दिव्यम अग्रवाल, हर्षपाल, अनिल, डा. संचित प्रधान, डा. सुशांत भटनागर, डा. योगेश कुमार, डा. आकाश तोमर, डा. अपूर्व गौतम, डा. आमिर, डा. मौ अजीम, पीआरओ प्रदीप कुमार व राहुल आदि का विशेष सहयोग रहा।