EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पीएमएवाई योजना गरीबों के लिए वरदान

  • 03-Aug-2021

मेरठ। हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते सभी का यह सपना सकार नहीं हो पाता। गरीब/असहायों के सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे, को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। जनपद कौशाम्बी के विकासखंड कड़ा के अन्तर्गत ग्राम दरियापुर जीता की निवासी श्रीमती समपतिया पत्नी केश लाल द्वारा बताया गया कि मुझे वर्ष 2020-21 में प्रधानमन्त्री आवास का लाभ दिया गया है। इससे पूर्व हमारा घर झोपड़ीनुमा था। पक्का घर बनाने का मेरा सपना था, लेकिन यह सपना कैसे पूरा होगा, मै नही जानती थी। मुझे जब लोगों ने बताया कि मोदी जी ने एक घर बनाने की योजना चलायी है, तब मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। आज जब मैं अपने पक्के मकान में रह रही हूॅ तो मुझे एक सपना लग रहा है। आज उनके कारण ही हम पक्के मकान में रह रहे है। शौचालय का लाभ भी मुझे प्राप्त हुआ, जिसके कारण हम व हमारा परिवार शौच के लिए बाहर नही जाते है और हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कमलेश्वरी देवी पत्नी स्व. दलश्रंगार, ग्राम पंचायत अगया, विकासखंड डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर बताती है कि मेरे पति का बीमारी के कारण देहान्त हो गया था। मेरे बच्चे भी नहीं थे। मेरा कच्ची दीवार वाला अत्यन्त पुराना घर था, जिसके उपर पन्नी तानकर मेरा गुजर बसर चल रहा था। पति के मृत्यु के बाद मेरी जिन्दगी मंे चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। बरसात के दिनों मंे जब मूसलाधार बरसात होती थी, तो मेरे घर में चारों तरफ पानी ही पानी भर जाता था। घर मंे कोई कमाऊ सदस्य न होने के कारण घर बनवाने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी। एक दिन मेरी ग्राम पंचायत के सचिव मेरे गाॅव आये और उन्होने मेरा आधार कार्ड और बैंक एकाउन्ट पासबुक मागी। उन्होने मेरा मोबाइल पर रजिस्टेªषन कराया। कुछ दिन बाद मेरा आवास स्वीकृत हो जाने की सूचना दी। पहली बार मुझे यकीन नही हुआ, किन्तु जब मैने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते मंे पैसा आ गया था। मैने अपना घर बनवाना शुरू कर दिया। तीन किश्तो में आवास की धनराशि तथा मनरेगा की मजदूरी मिलाकर मिले पैसों से अपना घर बनवाया, जिसमंे ब्लाक के अधिकारी/कर्मचारियांे ने मेरी मदद की। मै सरकार की बहुत शुक्रगुजार हूॅ, जिन्होने मुझ जैसी निराश्रित गरीब महिला के बारे में सोचा और घर बनवाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराकर मेंरी अंधेरी जिन्दगी में रोशनी लाने का काम किया। जनपद वाराणसी के विकासखंड पिंडरा के अन्तर्गत ग्राम रामनगर गजेंडा की निवासी श्रीमती कमला देवी पत्नी राजनारायण द्वारा बताया कि हमारा सपना था कि हमारा भी पक्का मकान हो। आर्थिक स्थित खराब होने से हम अपना घर नही बनवा पा रही थी। प्रधानमन्त्री आवास योजना में हमारा चयन हुआ। हमारा अच्छा पक्का मकान बन गया। हम परिवार सहित अब उसी में प्रसन्तापुर्वक रह रहे है। श्रीमती कमला देवी यह बताते हुए भावुक हो जाती है कि वह ऐसी भाग्यशाली है कि देष के मा0 प्रधानमन्त्री जी ने वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से उनसे 20 जनवरी 2021 को उनसे वार्ता की। वह बताती है कि सरकार द्वारा अन्य योजनाओं का लाभ भी मुहैया कराया गया है। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के अन्र्तगत रसोई गैस की सुविधा मिली। पहले झोपड़ी मंे चूल्हा जलाती थी, अब पक्के घर मंे गैस से खाना बनाती हॅू।ं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ मिल रहा है। महिला सहायता समूह से भी जुड़ी हूॅ। अब उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है। श्रीमती कमला देवी बताती है कि आज उनके पास पक्का मकान है, शौचालय है, रसोई गैस है, बीमा सुरक्षा है, आजीविका कार्य हो जाने से वह आर्थिक रूप से मजबूत व आत्म निर्भर हुई और उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है। यह सब सरकार द्वारा संचालित आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के मिले लाभ के कारण संभव हो सका है। हम परिवार सहित मा0 प्रधानमन्त्री व प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी के प्रति आभार व्यक्त करती हूॅ। जनपद सोनभद्र के विकासखंड म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलहठी के निवासी शंकर पुत्र दशरथ बताते है कि गरीबी के कारण वह एक जीर्ण-शीर्ण मकान में निवास करते थे। हमारा सपना था कि हमारा भी एक पक्का मकान हो और उस मकान मंे हम परिवार सहित रह सके। परन्तु आर्थिक तंगी के चलते वह सपना पूर्ण नही हो पर रहा था। अन्दर से मन खिन्न हो चला था। उसी समय कुछ लोगों ने हमे बताया कि मोदी जी ने गरीब असहाय लोगों के लिए घर बनवाने की एक योजना चलायी है, जिसके द्वारा गरीब-असहाय लोगों के अपने पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। मुझे इसका विश्वास न हुआ परन्तु प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्र्तगत वर्ष 2018-19 में मेरा चयन हुआ और आज हमारा पक्का मकान है। श्री शंकर बताते है पहले उनका कच्चा घर था, जब बरसात होती थी तो रात भर बच्चों सहित जागकर रात्रि बितानी होती थी। अब हम परिवार सहित पक्के मकान में आराम से रहते है। हमारा अपना शौचालय भी है, जिसके कारण हमारा परिवार शौच के लिए अब बाहर नही जाता है। हम अभारी है मा0 प्रधानमन्त्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी के जिन्होने गरीबों को उनके सपने पूरे करने का अवसर दिया। आज उन्ही के कारण हमारे पास अपना पक्का मकान है। सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हमारे परिवार को मिल रहा है।