मेरठ।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के उपचुनाव की मतगणना सोमवार को संबंधित खंड विकास कार्यालयो में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्षी ढ़ग से हुयी।
उन्होने बताया कि प्रधान पद के एक पद पर, क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पदों पर व सदस्य ग्राम पंचायत के 2020 पदों पर उपचुनाव हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधान पद के एक पद पर ब्लॉक माछरा के ग्राम एत्मादपुर के लिए उपचुनाव हुआ जिसमें जय सिंह को 826 व आशीष को 802 मिल मत मिले। उन्होने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पदो पर उपचुनाव हुआ, जिसमें ब्लॉक परीक्षितगढ़ के वार्ड 56 में राशिद अली को 356 व गुलजार को 285 मत मिले तथा ब्लॉक परीक्षितगढ़ के वार्ड संख्या 75 मे बाला को 526 वा राजकुमार को 451 मत मिले। इसके अतिरिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के 2020 पद पर उपचुनाव हुए।
बताते चलें कि जिलाधिकारी के0 बालाजी ने सोमवार को पंचायत उपचुनाव के मतगणना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्षी ढ़ग से हुयी। जिलाधिकारी ने ब्लाॅक जानी सहित विभिन्न मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अधिषासी अभियंता सिंचाई विभाग आषुतोष सारस्वत, संबंधित खंड विकास अधिकारी व आरओ उपस्थित रहे।