EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चक्रवात यास: कई राज्यों में अलर्ट

  • 26-May-2021

नई दिल्ली। तूफान ताऊ ते के बाद देश पर अब चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। यह बुधवार दोपहर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कोलकाता एयरपोर्ट को बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है। चक्रवात कल दोपहर को ओडिशा के धमरा बंदरगाह से टकरा सकता है। ओडिशा के भुवनेश्वर, चांदीपुर और बंगाल के दिघा समेत कई इलाकों में मंगलवार से ही बारिश शुरू हो गई है। वहीं तूफान को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार-झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। यास चक्रवात ने सोमवार रात से खतरनाक रूप धारण कर लिया है। मंगलवार को चक्रवात के कारण ओडिशा के धामरा में तेज बारिश हुई। जमकर आंधी चली। मंगलवार रात करीब 8 बजे चक्रवात की लोकेशन ओडिशा के पारादीप तट से करीब 200 किमी दूर मिली। मौसम विभाग भुवनेश्वर के डायरेक्टर एचआर बिस्वास के मुताबिक, चक्रवात कल दोपहर में बालासोर के दक्षिण और धमरा के उत्तरी पोर्ट से टकरा सकता है। चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के शंकरपुर-दिघा बीच पर समुद्र का जलस्तर बढ़ गया है।