EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

साइिकल से श्रीनगर से कन्याकुमारी की 21 दिन की यात्रा शुरू करेंगे डाॅ.अनिल

  • 05-Jun-2021

मेरठ। देशभर में फैली कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व आमजन को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य को लेकर डॉ. अनिल नौसरान ने लगातार 24 घंटे साइकिलिंग की। मेरठ से देहरादून और फिर देहरादून से मेरठ तक का सफर साइकिल से तय किया। अब वह एक जुलाई को डॉक्टर्स दिवस पर लाल चौक श्रीनगर से कन्याकुमारी की 21 दिन की यात्रा शुरू करेंगे। साइकिल वाले डॉक्टर के नाम से प्रख्यात मेरठ के डॉ. अनिल नौसरान बुधवार शाम विश्व साइकिल दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले थे। वह गुरुवार देर शाम मेरठ लौट आए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर अपने स्वास्थ्य को कैसे बचाया जा सकता है और लोगों को साइकिल चलाए जाने के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा की। उन्होंने बताया कि वह एक जुलाई को डॉक्टर्स दिवस पर लाल चौक श्रीनगर से कन्याकुमारी की 21 दिन की यात्रा शुरू करेंगे। उनकी इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य आम जनता को भी साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है। कहा कि साइकिल को नियमित चलाने से साइकिल हमारी बहुत सारी बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, डिप्रेशन, भूख न लगना, नींद न आना, बेचैनी आदि को दूर करती है। पिछले साल भी उन्होंने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर निरंतर 24 घंटे तक साइकिलिंग की थी।