EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मंदिर निर्माण को मेरठ से भेजी जाएंगी ईंटे

  • 24-Feb-2020

मेरठ, लोकसत्य अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मेरठ से भी ईंटें भेजी जाएंगी। गाय के गोबर, गो मूत्र और हल्दी से राम नाम लिखकर ये ईंटें अयोध्या ले जायी जाएंगी। बाबा मनोहरनाथ मंदिर की महंत गुरु मां नीलिमानंद ने बताया कि सर्वदलीय गौरक्षा मंच द्वारा देशभर के गौ भक्तों से ईंटे एकत्र की गई हैं। गौ प्रचार रथ द्वारा सोमवार को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के नींव में लगाने के लिए यह ईंटे ले जायी जाएंगी। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष जयपाल सिंह नयाल, मुक्ता चौधरी, मदन कर्नाटक, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की शास्त्रीनगर आई ब्लाक में स्थित कृष्ण कृपा मंदिर में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद लिया। भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास विष्णुदत्त त्रिवेदी ने कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारे भक्तों ने लगाए। कथा 25 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से आरंभ होगी। कथा में गुरु मां नीलिमानंद, मनीष मित्तल, मधु शर्मा, राधा शर्मा, सुधीर त्यागी आदि मौजूद रहे। 18 अप्रैल से शुरू होगी भागवत कथा गढ़ रोड गांधी आश्रम चौराहा स्थित दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर में 18 अप्रैल से पांच शिखर कलश स्थापना और सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होगा। मंदिर परिसर में हुई बैठक में आयोजन को लेकर समिति का गठन हुआ। मुख्य संयोजक कमलदत्त शर्मा, मुख्य यजमान अमित अग्रवाल, प्रभारी पूर्व महापौर हरिकांत अहलुवालिया और अध्यक्ष जितेंद्र मणि को नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि कथा के शुभारंभ पर 11 सौ महिलाएं कलश यात्र निकालेंगी। आकर्षक झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा कैंट में तोपखाना बाजार स्थित शनि मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। क्षत्रीय नव युवक संघ के सदस्यों ने शिव पार्वती और काली के अखाड़े में अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभायात्रा मंदिर में समाप्त हुई। विक्रांत राजपूत, नितीश गोयल, दीपक राजपूत आदि रहे।