EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पहले स्पीड, फिर फोन पर बोल दिया तलाक, तलाक, तलाक

  • 09-Aug-2021

मेरठ। शादी के तीन साल बाद ही पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। पहले तो मायके में स्पीड पोस्ट से तलाकनामा भेजा था और फिर फोन पर भी बोल दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, अन्य मामले में एक व्यक्ति ने पत्नी को बदसूरत बताते हुए घर से निकाल दिया। यह है मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी युवती की शादी तीन साल पहले गाजियाबाद के डासना निवासी इमरान से हुई थी। बताया कि डेढ़ साल बाद बेटी हुई तो उसका उत्‍पीड़न शुरू हो गया था। जेठ उसके साथ अश्लील हरकत करता था। पति से शिकायत की तो चुप रहने की धमकी दी। विरोध करने पर करीब 11 माह पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले स्पीड पोस्ट से उनके पास तलाकनामा आया था। उसने पति को फोन किया तो उसने बात नहीं की। रविवार को पति का फोन आया और तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म करने की बात कही। थाना प्रभारी राम संजीवन ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित को पकड़ने के लिए टीम भेजी जा रही है। पत्नी को बदसूरत बता घर से निकाला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी फरीदा ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। करीब दो साल से पति उसे परेशान कर रहा है। घर में ही बाहरी की औरतों को लाता है। वह विरोध करती है, तो पिटाई करता है। रविवार को भी वह महिला मित्र को घर लिया था। उसने टोका तो पति ने उसे बदसूरत कहते हुए घर से निकाल दिया। सूचना पर महिला का भाई पहुंच गया। इसके बाद पीिड़‍ता ने थाने में तहरीर दी।