EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बदमाशों ने फोन पर व्यापारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी

  • 12-Jun-2021

मेरठ। मेरठ में कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश स्थानीय हैं। पुलिस का दावा है कि व्यापारी के बेटे पर दो बार हमला हुआ, इसका जिक्र भी बदमाशों ने फोन पर व्यापारी की पत्नी से किया था। लालकुर्ती पुलिस और एसओजी की टीम ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लगा। लेकिन अभी भी छानबीन की प्रकि्रया जारी है। लालकुर्ती निवासी नय्यर क्लाथ हाउस के मालिक सतनाम सिंह नय्यर की पत्नी मनमोहन कौर के मोबाइल पर आठ जून को धमकी भरी कॉल आई थी। बदमाशों ने फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारी ने लालकुर्ती थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी, पुलिस ने उसकी छानबीन की। पता चला है कि उक्त मोबाइल को बदमाशों ने लूटा था, जिसका मुकदमा पल्लवपुरम थाने में दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश स्थानीय हैं, जिन्होंने पहले मोबाइल छीना और फिर उसी मोबाइल से रंगदारी मांगी। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को बताया कि उसके बेटे गुरुजोत सिंह उर्फ सहज पर दो बार जानलेवा हमला भी उन्होंने ही किया है। पुलिस ने कहा कि कपड़ा व्यापारी सतनाम सिंह नय्यर की लालकुर्ती में व उनके बेटे गुरुजोत सिंह का बागपत रोड पर कपड़े का शोरूम है।