EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

2 लाख गांवों में होंगे ‘BJP वॉलंटियर्स’

  • 09-Aug-2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आयोजित ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2 लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स को खड़ा करेगी, जो डॉक्टर्स की मदद करेंगे। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा कि, 'डॉक्टर कभी कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाते हैं। डॉक्टर्स के सेवाभाव को कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता है। उनका संतोष ही उनका सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है। कोरोना काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। आप सब लोग बधाई और शाबाशी के पात्र हैं, क्योंकि जिस तरह से आप काम में जुटते हैं, इसका अहसास बहुत कम लोग कर सकते हैं। मेरे घर में सब डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे पता है कि डॉक्टरों की व्यथा क्या होती है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मैं पिछले डेढ़ साल से डॉक्टरों के परिवार की जो मानसिक स्थिति रही है उसे महसूस कर सकता हूं। हमने कोरोना संकट में कई डॉक्टरों को खोया है। इसलिए हमने तय किया है कि 2 लाख गांवों में बीजेपी का हेल्थ वॉलंटियर्स खड़ा करेंगे। यानी हर बूथ दो वॉलंटियर्स भेजे जाएंगे। फिलहाल इनकी ट्रेनिंग चल रही है जो अगस्त में खत्म हो जाएगी। उसके बाद ये सभी बताई जगह पर ड्यूटी करेंगे। वॉलंटियर्स के लिए हम हर बूथ पर दो किट देंगे, जिसमें कोरोना किट होंगे। हर कोरोना किट में एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी जो इलाज के दौरान उनकी मदद करेंगी।'