EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मामले तो घट रहे लेकिन माैत बढ़ा रहीं दहशत

  • 11-Jul-2021

देशभर में महामारी के संक्रमण से एक दिन में 1200 से ज्यादा की मौत नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट रही, लेकिन इससे होने वाली मौतें दिल में दहशत पैदा कर रही है क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1200 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच शुक्रवार को 30 लाख 55 हजार 802 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 37 करोड़ 20 लाख 47 हजार 024 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख 95 हजार 716 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 32 हजार 538 हो गयी है। सक्रिय मामले 3694 घटकर चार लाख 55 हजार 033 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,206 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख सात हजार 145 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.48 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2204 घटने के बाद यह संख्या 115494 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 104 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5900440 हो गयी है जबकि 738 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 125034 हो गया है। केरल में 2979 बढ़कर 113595 हो गये हैं तथा 10454 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2911054 हो गयी है जबकि 130 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14380 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 823 कम होकर 37929 रह गए हैं। वहीं 68 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35731 हो गया है। राज्य में अब तक 2793498 मरीज स्वस्थ हुए हैं।