EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

घोटाले की जांच के लिए प्रदर्शन

  • 07-Jul-2021

मेरठ। आम आदमी पार्टी जिला मेरठ ने जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में जीवनरक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों के कथित घोटाले के लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोविड की 2 लहरों ने जनता को बुरी तरह से तोड़ के रख दिया है। लाखों लोगों ने अपनो को खोया, लाखों लोगों के घर बर्बाद हो गए, टूटती हुई सांसों के बीच ऑक्सीजन, बेड और इलाज के लिए हर इंसान एक खौफ़नाक अनुभव से हो कर गुजरा है। कुव्यवस्था और असंवेदनशीलता भी खुल कर सामने आई, जिसकी वजह से मौतों और बदहाली का सिलसिला और बड़ा होता गया, लाशों के अंतिम संस्कार के लिए जगहें नहीं बचीं। ये सब हमें एक बहुत बड़ा सबक दे कर गया कि हम अब आने वाले खतरे से निपटने की ईमानदारी से तैयारी करें और कोरोना की तीसरी लहर के लिए अपने अस्पतालों को तैयार कर लें लेकिन प्रदेश में इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है, जिसमेंे शीर्ष स्तर के अधिकारी सीधे तौर पर शामिल हैं। यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवनरक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं, लेकिन प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या बिडिंग की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है। यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन के जरिये घोटालेबाजों को बेनकाब करेगी और इस फर्जीवाड़े को नहीं होने देगी। प्रदर्शन में जिला महासचिव गौहर रजा सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष अज्जू पण्डित, तरुण गोयल, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल कुमार, सिवाल खास विधानसभा अध्यक्ष यासीन मलिक आदि शािमल रहे।