मेरठ, कश्मीर के आतंकियों के दिल्ली में घुसने की सूचना के बाद वेस्ट यूपीखासकर मेरठ जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देर रात से ही सघन चेकिंग जोन के सभी जिलों के बार्डर पर की जा रही है। मेरठ जोन के प्रमुख जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। बिना चेकिंग किसी भी वाहन को सीमा के भीतर नहीं घुसने दिया जा रहा। वहीं मेरठ कैंट में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। सैन्य इलाकों में सेना ने गश्त तेज करने के साथ ही काफी सख्ती कर दी है। जम्मू कश्मीर से कुछ आतंकियों के दिल्ली और आसपास के शहरों में आने का इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिला है। इसके बाद से दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वेस्ट यूपी चूंकि आतंकियों की काफी समय से पनाहगाह रहा है। इसलिए यहां भी अलर्ट किया गया है। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आसपास के जिलों में बॉर्डर पर पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। वेस्ट यूपी में पहले भी कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं और आईएसआई एजेंटों की धरपकड़ भी की गई है, इसलिए आला अधिकारियों ने यहां पर संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए रात को ही अभियान शुरू कराया है। गाजियाबाद-मेरठ बॉर्डर पर रात को पुलिस ने चेकिंग की है। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर जाने वाले रास्ते पर भी हाईवे के थानों ने चेकिंग की। इस बारे में एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से आतंकी इनपुट की जानकारी मिलने के बाद जोन में अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों की पुलिस को खासकर जो दिल्ली बार्डर से लगने वाले हैं उनकी सीमाओं में सघन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।