EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कलक्ट्रेट में आत्महत्या करने पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा

  • 20-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। पुलिस कार्रवाई से आहत एक युवक डीएम को मैसेज कर आत्मदाह करने कलक्ट्रेट पहुंच गया। सूचना वायरल होते ही कलक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कलक्ट्रेट पहुंचते ही युवक को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने उसे निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पल्लवपुरम क्षेत्र निवासी मोहित शर्मा का आरोप है कि आठ फरवरी को पड़ोस में रहने वाले नाजिम, अर्चना और दीपक शर्मा ने लेनदेन के विवाद में उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। 16 फरवरी को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उधर, आरोपित उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। शुक्रवार को मोहित ने डीएम के सीयूजी नंबर पर आत्मदाह का मैसेज कर दिया। जिसके बाद कलक्ट्रेट में भारी फोर्स तैनात कर दी गई और युवक को पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया। हालांकि बाद में उसे निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दे छोड़ दिया गया। पल्लवपुरम थाना प्रभारी देवेश शर्मा का कहना है कि आठ फरवरी में हुई घटना के बाद मोहित ने थाने पर कोई तहरीर नहीं दी थी। उसने जब तहरीर दी, उसी समय मुकदमा दर्ज कर दिया गया। क्षेत्र के कई लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी के शिकायती पत्र दिए हुए हैं।