EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

‘हर ग्राम में शुरू होगी पाईप पेयजल योजना’

  • 20-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। भारत सरकार के गाईड लाइन्स के अनुसार जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश व जनपद के सभी ग्रामों को वर्ष 2024 तक पाईप पेयजल योजनाओं से आच्छादित करने के लक्ष्य के दृष्टिगत जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति बनायी गयी है। बुधवार को विकास भवन सभागार में समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये परियोजना निदेशक पीडीडीआरडीए भानू प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 तक हर घर नल से जल के लक्ष्य को लेकर जनपद के सभी 604 राजस्व ग्रामों को पाईप पेयजल योजना से आच्छादित किया जायेगा। परियोजना निदेशक पीडीडीआरडीए भानू प्रताप सिंह ने बताया कि लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु ग्राम कार्य योजना (विलेज एक्षन प्लान), जनपद कार्ययोजना (डिस्ट्रिक्ट एक्षन प्लाॅन) तैयार करते हुये प्रत्येक वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना (एनुअल एक्षन प्लाॅन) बनाकर कार्यवाही की जायेगी। पाईप पेयजल योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम के अंदर की आधारभूत संरचना (इन विलेज इन्फ्रास्ट्रक्चर) लागत का 10 प्रतिशत अथवा जिन ग्रामों में अनुसूचित/जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, से 05 प्रतिशत अंशदान समुदाय द्वारा दिया जाना है। उक्त अंशदान नगर, सामग्री, श्रम इत्यादि के रूप में दिया जा सकता है। ग्राम सभा की बैठक आहूत कर उक्त अंषदान दिये जाने की सहमति कम से कम 80 प्रतिशत परिवारों से ली जायेगी। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लेए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा थर्ड पार्टी इन्सपेक्षन एजेंसी का इम्पैनलमेन्ट करते हुये कार्यदायी फर्म/संस्था को भुगतान किये जाने से पूर्व एजेंसी द्वारा अनिवार्यतः इन्सपेक्षन कराया जायेगा। जनपद के 101 ग्रामों में पाईप पेयजल योजना बनायी गयी थी जिनमें से 86 वर्तमान में संचालित है। उन्होने बताया कि 15 पाईप पेयजल योजनाओं में जो भी खामियां है उनको दूर किया जायेगा तथा जिसमें बडी खामियां है उन्हें जल जीवन मिशन के अंतर्गत लेते हुये पुनः बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पाईप पेयजल योजना में ग्रामवासियों को यूजर चार्जेस देने होगे जो कि कम धनराषि के होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजकुमार, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढ़ाका, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेष कुमार चौधरी, जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार त्यागी, प्रोबेशन विभाग से महेश चन्द्र कण्डवाल, सभी खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।