ग्रीन इंडिया
मेरठ। सीडीओ शशांक चौधरी ने शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय के साथ मालीपुर एवं दूधली गांव स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ शशांक चौधरी ने विकास कार्यों समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही स्वयं सहायता समूह योजना की सराहना करते हुए और समूह बनाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा, पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन योजना की जानकारी ली।
इस दौरान बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह को मीटिंग हाॅल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सीडीओ मालीपुर मार्ग स्थित गोशाला पर पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश का हाल जाना। उन्होंने कहा कि गोवंश के उपचार व चारे में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बड़े स्तर पर वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी
पशु चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।