EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

गैंगस्टर बद्दो की 1.25 करोड़ की संपति जब्त

  • 25-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। ढाई लाख के इनामी और गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की एक करोड़ 25 लाख रुपये कीमत की संपति जब्त कर ली गई है। जिलाधिकारी के बालाजी के आदेश पर जब्त की गई संपति पर पुलिस ने अपना बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड पर लिखा है कि ‘थाना प्रभारी टीपी नगर मेरठ द्वारा प्रस्तुत आख्यानुसार थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुअस 740/20 धारा 2/3 उप्र गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित कुख्यात, ढाई लाख रुपये का इनामी तथा फरार अभियुक्त बदन सिहं उर्फ बद्दो पुत्र चरण सिहं निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर जनपद मेरठ द्वारा अपराध से अर्जित की गयी चल-अचल संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये है, को जिलाधिकारी के आदेशानुसार धारा 14 (1) उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण किये जाने के आदेश पारित किये गये। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बदन सिंह बद्दो की बेशकीमती कोठी पर एमडीए ने जेसीबी चलवा दी थी। बदन सिंह बद्दो की यह कोठी अनाधिकृत तरीके से बिना नक्शा पास किए बनवाई गई थी।