ग्रीन इंडिया
मेरठ। विकास भवन में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जायेगा। वॉलमार्ट और मैट्रो कंपनी द्वारा एफडीआई पालिसी के उल्लंघन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट व अपर आयुक्त वाणिज्य कर की एक टीम बनाकर दस्तावेजों व अन्य बिन्दुओं पर जांच कर आख्या देने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर 27 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
शहर में कचरा निस्तारण की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि गांवड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट संचालित है। लोहियानगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट जल्द शुरू किये जाने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। गगोल रोड हवाई पट्टी सोफिया स्कूल के पास वाली रोड पर एक पुलिस चौकी बनाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जल्द अस्थायी पुलिस चौकी बनाने के लिए निर्देशित किया। शास्त्रीनगर के सैन्ट्रल मार्केट में सौन्दर्यीकरण की मांग पर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि मार्केट में एक वातानुकूलित शौचालय बनाया जा रहा है। शहर में अवैध होर्डिंग्स के विरूद्ध अभियान जारी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अजय तिवारी, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग विक्रम अजित, उपायुक्त वाणिज्य कर एपी सिंह, व्यापारी व अधिकारी उपस्थित रहे।